Spread the love

उत्तराखंड के हल्द्वानी से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति से खनन पट्टा दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी की गई। आरोपी ने खुद को सरकार और शासन का करीबी बताकर पीड़ित को झांसे में लिया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है।

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी सुभाष नगर निवासी गिरीश बिष्ट ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि लामाचौड़ निवासी एक व्यक्ति से उसकी जान पहचान हुई। आरोपी ने खुद को ऊंचे रसूख वाला बताते हुए खनन पट्टा दिलवाने का वादा किया।

17 अक्टूबर 2023 को आरोपी ने 15 लाख रुपए उधम सिंह नगर की एक कंपनी के खाते में जमा करवाए और 20 लाख रुपए नगद ले लिए। लेकिन समय बीतने के बावजूद न तो कोई खनन पट्टा मिला और न ही पैसे वापस हुए।

(वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहिताश सागर):

“पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच शुरू कर दी गई है।”

पीड़ित का आरोप है कि जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। गिरीश बिष्ट इस मामले की शिकायत कुमाऊं कमिश्नर, डीआईजी और आईजी तक कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *