रुद्रपुर, संवाददाता। खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताकर साइबर ठग ने युवक से 80 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, अनुज कांत निवासी वार्ड नं 37 दरियानगर ने तहरीर में बताया कि 14 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया और उनका नाम व कार्ड के अंतिम चार अंक बताकर भरोसा जीत लिया। इसके बाद तकनीकी माध्यम से फोन का एक्सेस हासिल कर ठग ने 17 जुलाई को क्रेडिट कार्ड से 80 हजार रुपए की निकासी कर ली। अनुज कांत ने मामले की शिकायत तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर भी दर्ज कराई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।