काठगोदाम पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिसवाले की भूमिका निभा रहा था। आरोपी ने वर्दी की आड़ में न सिर्फ धमकियां दीं, बल्कि अवैध गतिविधियों को भी अंजाम दिया।
कैसे हुआ भंडाफोड़?
काठगोदाम क्षेत्र के कृष्णा विहार कॉलोनी में रहने वाले एक मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके किराएदार ने उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही होने का दावा किया था और वर्दी पहनकर लोगों को धमकाने लगा। 5 जनवरी को जब वह वर्दी में उनके घर पहुंचा, तो उसने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो वह अपने आप को पुलिसकर्मी बताने लगा। हालांकि, जांच के दौरान उसकी कहानी झूठी निकली।
क्या-क्या मिला आरोपी से?
पुलिस को आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस की दो वर्दियां, नकली आईडी कार्ड, और पुलिस बैज मिले। जांच में पता चला कि आरोपी एक एजेंसी में काम करता था और वर्दी का इस्तेमाल करके इलाके में रौब जमाता था।
अवैध संबंधों का मामला
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध बनाए हुए थे। महिला से मिलने के लिए उसने काठगोदाम में किराए पर कमरा लिया था। मकान मालिक के विरोध करने पर उसने झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 402, 319(2), 336(3), 315 और 352 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य अपराधों का भी पता लगाया जा सके।
पुलिस की अपील
जनता को सतर्क रहने की सलाह देते हुए पुलिस ने कहा कि अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां नजर आएं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नकली पुलिसकर्मी बनकर अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।