बाजपुर में अवैध आईलेट्स और ओवरसीज सेंटरों का जाल, विदेश भेजने के नाम पर ठगी जारी
बाजपुर: क्षेत्र में आईलेट्स और ओवरसीज सेंटरों की भरमार है, जहां अवैध रूप से संचालित ये सेंटर भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का सपना दिखाकर लाखों रुपये ठग रहे हैं। कई मामलों में पीड़ितों ने शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ठगी का शिकार हो रहे लोग
विदेश जाने की चाह में लोग अपनी जीवनभर की कमाई इन सेंटरों को सौंप देते हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि उनके साथ धोखा हो रहा है। कई बार तो बच्चे विदेश पहुंचने के बाद वहां फंस जाते हैं, और कोई सहायता नहीं मिलती। कुछ मामलों में संचालक सेंटर बंद कर फरार हो जाते हैं, तो कभी दुकान किसी और के नाम कर दी जाती है।
पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता
बाजपुर कोतवाली में इन सेंटरों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में संचालक शिकायतकर्ताओं से पैसों का सेटलमेंट कर लेते हैं, जिससे कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाती।
40 से अधिक अवैध सेंटर सक्रिय
बाजपुर के दोराहा, रामराज रोड, नैनीताल रोड, बैरिया रोड, अनाज मंडी रोड, मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों में करीब 40 से अधिक अवैध आईलेट्स और ओवरसीज सेंटर चल रहे हैं। संबंधित अधिकारियों को इनकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे प्रतीत होता है कि इन्हें राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।
प्रशासन कब जागेगा?
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से चल रहे इन सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि विदेश जाने की इच्छा रखने वाले लोग ठगी का शिकार न हों और मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार में न जाए।