*”विदेश भेजने के नाम पर ठगी” उधमसिंहनगर में युवक से वीजा बनाने के नाम पर लाखों की ठगी; पढ़िए पूरा मामला..*

Share the news

ऊधम सिंह नगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी एक और नया मामला सामने आया है, जहां लंदन से कनाडा जाने का वीजा बनाने के नाम पर एक युवक के साथ साढ़े आठ लाख की ठगी हो गई।

आपको जानकारी के लिए बता दें की लंदन से कनाडा जाने का वीजा बनाने के नाम पर एक युवक के साथ साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी हो गई। सच्चाई का पता तब चला जब उन्हें लंदन के एयरपोर्ट में रोक लिया और जांच में वीजा फर्जी पाया गया। युवक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ग्राम नजीमाबाद किच्छा निवासी सोहन सिंह पुत्र मंगल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा कुलदीप सिंह स्टडी वीजा पर इग्लैंड में रह रहा था। इस दौरान उनके बेटे ने उनसे कनाडा जाने का इरादा जाहिर किया। 17 अगस्त 2023 को उन्होंने भूरारानी रोड स्थित फ्यूचर इमीग्रेशन शक्ति कॉम्पलेक्स से सम्पर्क किया। जहां उसकी मुलाकात फ्यूचर इमीग्रेशन के साझेदारों दिनेशपुर निवासी हरपाल सिंह मनेस और मलिक कॉलोनी रुद्रपुर निवासी कंवर विर्क से हुई। आरोप था कि इस दौरान दोनों ने उन्हें उनके बेटे को लंदन से कनाडा भेजने का अश्वासन दिया और साढ़े आठ लाख रुपये की मांग की। उन पर विश्वास कर उन्होंने दोनों को 50 हजार रुपये नकद दिये और आठ लाख रुपये वीजा आने पर देने के लिए कहा। 16 सितंबर को हरपाल सिंह और कंवर विर्क ने उनसे वीजा आने की बात कहकर आठ लाख रुपये ले लिये।

इस पर उनके बेटे ने लंदन से कनाडा जाने की टिकट 62 हजार में बुक की। उन्हें सच्चाई का पता तब चला जब उनका बेटा लंदन में कनाडा जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट में उनके बेटे को रोक लिया और जांच में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उनके बेटे का वीजा फर्जी बताया। वहीं उनका बेटा बमुश्किल एयरपोर्ट से किसी तरह वापस गया। यह बात उन्होंने कॉल कर हरपाल सिंह और कंवर विर्क को बताई तो दोनों ने कुछ समय में सही वीजा बनाने का आश्वासन दिया। काफी माह बीतने के बाद भी उन्हें वीजा नहीं दिया गया। आरोप था कि जब आरोपियों के रकम वापस करने की मांग की तो उनकी ओर से जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी हरपाल सिंह मनेस और कंवर विर्क के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *