*न्यूजीलैंड की प्रसिद्ध कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, इस तरह फंसाया जाल में…*

Share the news

Udham Singh Nagar” क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 53 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हल्दी मेन मार्केट निवासी मुनीर अहमद ने साइबर थाने को दी तहरीर में बताया कि उसका टाइम्स जॉब पर मुनीर अहमद नाम से प्रोफाइल है। इसमें उसने सीवी अपलोड किया है। इसके माध्यम से 25 दिसंबर 2023 को उसकी मेल आईडी पर आई मेल में बताया गया कि उसका सीवी न्यूजीलैंड की एक कंपनी (ग्रीन ओलिब फार्म) के लिए सेलेक्ट हो गया है। इसमें आगे की कार्यवाही के लिए टेलीफोनिक इंटरव्यू लेने और उसी मेल पर उससे संबंधित कुछ डिटेल भरने के लिए कहा, जिसे उसने भरकर मेल कर दिया, परंतु उन्होंने टेलीफोन पर इंटरव्यू न लेकर उससे संबंधित डिटेल के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होना बताया। उसी मेल पर 28 दिसंबर को कांट्रेक्ट लेटर भेजा गया और उससे संबंधित डिटेल और मांगी गई, जो उसने फिर से भरकर भेज दी। 30 दिसंबर को उसे एक अप्वाइंटमेंट लेटर भेजा और किसी मैरी डिसिल्वा ने उसे मेल कर वीजा खर्च 53 हजार रुपये बताए। दो जनवरी 2024 को उसे मेल प्राप्त हुई कि वीजा खर्च के लिए खाता संख्या व आईएफएससी कोड भेजा। उसने उनके व्हाटसप नंबर पर कन्फर्म कर पहली बार में बार में 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। तीन जनवरी को उसने शेष तीन हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिए। पांच जनवरी को उसने मेल कर उसे बताया कि उसको वर्ल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी होगी, जिसके लिए उसे कम से कम साढ़े तीन हजार रुपये और जमा करने होंगे। तब उसे धोखाधड़ी का संदेह हुआ और उनसे पूरे पैसे वापस करने को कहा, तो नौ जनवरी तक पैसे वापस करने की बात कही। इसके लिए उन्होंने उसके बैंक खाते आदि की जानकारी भी मांगी, परंतु उसके पैसे अभी तक उसके खाते में नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *