Spread the love

प्लॉट दिलाने के नाम पर एक प्रॉपर्टी एजेंट ने ग्राहक से एडवांस में लिए गए चेक का दुरुपयोग कर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक दिनेश रावत को सौंपी गई है।

खड़कपुर मोटाहल्दू हल्द्वानी निवासी प्रताप राम आर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने रुद्रपुर निवासी प्रॉपर्टी एजेंट राजेश कुमार गुप्ता के माध्यम से फुलसुंगी क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदा था। इस सौदे के दौरान एजेंट ने उनसे हस्ताक्षर सहित बिना तारीख के तीन चेक ले लिए थे और भरोसा दिलाया था कि प्लॉट की रजिस्ट्री के बाद चेक लौटा दिए जाएंगे।

प्रताप राम के अनुसार, उन्होंने प्लॉट की पूरी धनराशि चुका दी, लेकिन राजेश ने चेक वापस नहीं किए। पारिवारिक समस्याओं के चलते वे चेक लेना भी भूल गए। इसी का फायदा उठाकर एजेंट ने 8 जनवरी 2025 को प्रताप राम के एसबीआई सिविल लाइंस मुरादाबाद शाखा के खाते से चेक संख्या 078672 के जरिए एक लाख रुपये निकाल लिए और अपने पंजाब नेशनल बैंक पंतनगर शाखा के खाते में ट्रांसफर करा लिए।

पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *