Spread the love

सुबह चारों बहन-भाई स्कूल गए थे, लेकिन उसके बाद दोपहर को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटे। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह सकते में आ गए। परिजनों ने कई जगह बच्चों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

Uttar Pradesh:- कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू हेमराज स्थित परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले चार बहन-भाइयों के एक साथ लापता होने से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। सुबह स्कूल जाने के बाद दोपहर को छुट्टी के बाद बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों के होश फाख्ता हो गए। 13 मई को परिजन कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे और पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दी।

पुलिस सरगर्मी से बच्चों की तलाश में जुटी है। सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला सलेम निवासी प्रेमशंकर पुत्र लाल सिंह की शादी जिला मिर्जापुर के गांव मढ़ना हरीहरपुर निवासी युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद प्रेमशंकर के दो बेटे और दो बेटियां पैदा हुईं। शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी में विवाद शुरु हो गया। दोनों अलग रहने लगे। दो मार्च 2024 को प्रेमशंकर की पत्नी बच्चों को छोड़कर चली गई। प्रेमशंकर की दो बहनें कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू हेमराज में रहती हैं।

इन दिनों प्रेमशंकर मथुरा जिले के महावन में रहकर चाय की दुकान चला रहे हैं। उनकी 12 वर्षीय बेटी हेमलता, 10 वर्षीय बेटा कृष्णा, 8 वर्षीय बेटी खुशबू व पांच वर्षीय बेटी ईशांत कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू हेमराज में उनकी बहन सूखी देवी पत्नी सुरेशचंद्र के घर दो साल से रह रहे थे। यह चारों बहन-भाई गांव के ही परिषदीय विद्यालय में पढ़ते थे।

11 मई की सुबह चारों बहन-भाई स्कूल गए थे, लेकिन उसके बाद दोपहर को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटे। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह सकते में आ गए। परिजनों ने कई जगह बच्चों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। 13 मई की सुबह परिजन कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे और तहरीर देते हुए पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।

चार बहन-भाइयों के लापता होने की सूचना से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी रामप्रवेश राय व कोतवाली हाथरस के प्रभारी निरीक्षक शमीम अहमद पुलिसबल के साथ गांव पहुंच गए। अधिकारियों ने परिजन व ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

चारों ही बहन-भाइयों के लापता होने के मामले में जांच में जुटी पुलिस को इतना पता चला है कि बच्चे किसी महिला के साथ गए हैं, लेकिन यह साफ नहीं हुआ कि आखिर बच्चों को ले जाने वाली आखिर वह महिला कौन है। शुरुआती जांच में पुलिस बच्चों के अपनी मां के साथ जाने के बिंदु को लेकर जांच कर रही है, लेकिन मां का फोन बंद होने से यह एक रहस्य बना हुआ है कि आखिर बच्चे किस के साथ गए गए हैं। बच्चों की मां से पुलिस का संपर्क होने के बाद ही यह बात साफ हो सकेगी चारों ही बहन-भाइयों को उनकी मां अपने साथ लेकर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *