रुद्रपुर। दो पक्षों में मारपीट और पथराव के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के तहत युवकों ने मोहल्ले में उत्पात मचाया था। तहरीर नहीं मिलने पर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में युवकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर रात जगतपुरा वार्ड छह में फैजान पुत्र पप्पू, अरमान पुत्र इशरत अली, अबरार पुत्र बन्ने हुसैन और साजिद पुत्र निसार अहमद की आपस में पुरानी रंजिश के कारण मारपीट और पथराव कर उत्पात मचाने लगे। इस वजह से वाहन से लेकर सीसीटीपी कैमरे तक क्षतिग्रस्त हो गए और क्षेत्र में अशांति फैल गई। दोनों ही पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। वहीं पुलिस ने अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए शनिवार को चार युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि युवकों में फिर से झगड़े की सम्भावना को देखते हुए दोनों ही पक्षों को जगतपुरा आवास विकास से गिरफ्तार किया गया है।