रक्षामंत्री समेत कई वीवीआईपी के आगमन के दौरान मजिस्ट्रेट ड्यूटी में तैनात महिला तहसीलदार के साथ पूर्व विधायक ने अभद्रता कर दी। पूर्व विधायक ने कहा कि ‘अगर महिला न होती तो सिखा देता।’ इस पर तहसीलदार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।
मामला शनिवार का बताया जा रहा है। जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री व कई अन्य केंद्रीय नेता हरिद्वार में थे। इस दौरान वीआईपी ड्यूटी में तैनात तहसीलदार को पूर्व विधायक ने खरी-खोटी सुना दी। दूसरे दिन तहसीलदार के साथ मौजूद अन्य राजस्व कर्मियों ने इस घटना की निंदा की। मामला सोशल मीडिया पर भी छाया रहा। बताया जा रहा है कि महिला तहसीलदार रेखा आर्य वीवीआईपी दौरे को लेकर एक स्थान पर ड्यूटी पर तैनात थीं। इसी बीच एक पूर्व विधायक मौके पर पहुंचा और तहसीलदार को एक राजस्व मामले में सुनवाई को लेकर खरी-खोटी सुनाने लगा।
पूर्व विधायक ने न केवल तहसीलदार को भद्दी-भद्दी बातें कहीं, बल्कि तहसीलदार को ‘नौकरी कर लो देख लेंगे’ जैसे शब्दों से धमकी भी दे डाली। कुछ राजस्व कर्मियों का कहना है कि तहसीलदार ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। वहीं, कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व विधायक की इस करतूत की शिकायत संगठन से जुड़े विशेष व्यक्तियों और मुख्यमंत्री तक से कर दी गई है।
अचानक ही पूर्व जनप्रतिनिधि कोर्ट के एक केस को लेकर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि ‘अगर महिला न होती तो सिखा देता’, इस अभद्र व्यवहार से बाद उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया था। अब जो भी निर्णय उच्चाधिकारियों की ओर से होगा उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।
– रेखा आर्य, तहसीलदार, हरिद्वार