खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद शनिवार देर रात उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें लूज मोशन (दस्त) और शौच में खून आने की शिकायत है। उनकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किए जाने की संभावना है।
पूर्व विधायक चैंपियन खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। शुक्रवार से ही उनकी तबीयत खराब थी, लेकिन शनिवार को हालत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल:-
“पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी। उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा दी गई और अब डॉक्टर उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।”
इस बीच, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि चैंपियन को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और जमानत के लिए भी उनके वकीलों ने इसी आधार पर अपील की थी।
अस्पताल के डॉक्टर
“उन्हें लगातार दस्त की शिकायत थी, और आज शौच में खून आने की वजह से अस्पताल लाया गया है। अगर स्थिति गंभीर होती है, तो उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।”
पूर्व विधायक की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग मामले में चैंपियन को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जबकि उमेश कुमार को जमानत मिल चुकी है।