Spread the love

हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज कार्यालय में तैनात वन दारोगा ललित मोहन जोशी की 13 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मृतक के बेटे तुषार जोशी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, 55 वर्षीय वन दारोगा ललित मोहन जोशी, निवासी बी-15, जज फार्म, हल्द्वानी, 13 दिसंबर की देर शाम ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर टांडा जंगल के पास उनकी विभागीय बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण वन दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के बेटे तुषार जोशी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि यह महज एक हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई साजिश हो सकती है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने जानकारी दी कि मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 281 और 106(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के समय वहां से कौन-कौन से वाहन गुजरे।

पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की है। कोतवाली प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि वाहन और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पहले क्या कहा गया था?

गौरतलब है कि 14 दिसंबर को सामने आई प्रारंभिक रिपोर्ट में हादसे का कारण बाइक के फिसलने को बताया गया था। हालांकि, अब मृतक के बेटे की तहरीर के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *