उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने आई विदेशी महिला की मौत हो गई… मुख्य गुंबद की सीढ़ियों पर अचानक विदेशी पर्यटक गिर पड़ी थी… अस्पताल लेजाते समय म्यांमार की पर्यटक की जान चली गई… मिली जानकारी के अनुसार म्यांमार की विदेशी महिला पर्यटक आइमिंट उम्र 67 वर्ष अपने अन्य 10 सदस्यों के साथ आगरा ताजमहल घूमने आईं थीं… आइमिंट ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ रही थी, तभी अचानक उनकी तबियत बिगड गई… तबीयत बिड़ते ही वह जमीन पर गिर गई… आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया… जिला अस्पताल में जाँच करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया… पुलिस विदेशी पर्यटक आइमिंट के साथ आये अन्य लोगों से जानकारी कर रही है… म्यांमार की पर्यटक का शव जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम ग्रह के लिए रवाना किया गया है… पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है… म्यांमार एंबेसी को भी इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है… आगरा प्रशासन म्यांमार एंबेसी से लगातार संपर्क में है… एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि सुचना प्राप्त हुई कि म्यांमार की महिला पर्यटक ताजमहल के अंदर रैम्प पर गिर गई है… CISF ने तत्काल व्हिलचेयर से एम्बुलेंस तक पहुंचाया… एम्बुलेंस से पहले शान्तिक मांगलिक और फिर एसएन भेजा गया जहाँ से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, वहाँ से उनके साथी पर्यटकों के साथ पंचायतनामें की कार्रवाही पुरी कर ली गई है… पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इनके घर परिवार से संपर्क कर इन्हे वापस भेजा जायेगा…
एम्बुलेंस से पहले शान्तिक मांगलिक और फिर एसएन भेजा गया जहाँ से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, वहाँ से उनके साथी पर्यटकों के साथ पंचायतनामें की कार्रवाही पुरी कर ली गई है… पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इनके घर परिवार से संपर्क कर इन्हे वापस भेजा जायेगा…