रुद्रपुर में राहत शिविरों से घर लौटे बाढ़ पीड़ित लोग, कल्याणी से हुए जलमराव वाले क्षेत्रों में जीवन अभी भी अस्त-व्यस्त

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। बाढ़ पीड़ित लोग राहत शिविरों से घर लौटे गए हैं। कल्याणी से हुए जलमराव वाले क्षेत्रों में जीवन अभी भी अस्त-व्यस्त है। लोग घरों की साफ सफाई और पानी निकासी में लगे हैं। लगभग 200 से अधिक लोगों ने शिविर में रात गुजारी। हालांकि अब स्थिति सामान्य है और नदियों का जलस्तर काफी कम हो गया है।

मंगलवार को आधी रात से शुरू हुई बारिश से बुधवार तड़के कल्याणी नदी के उफनने से निचले इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कल्याणी नदी से सटे जगतपुरा, रविन्द्रनगर, रंपुरा, भूतबंगला, पहाड़गंज, मुखर्जी नगर आदि क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी भर गया। यहां के लगभग 200 से अधिक लोगों को बालिका विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ठहराया गया। यहां के लोगों ने राहत शिविरों में भूखे-प्यासे रात गुजारी। स्थिति सामान्य होने पर गुरुवार को शिविरों से बाढ़ प्रभावित लोगों को घर भेज दिया गया। घर पहुंचकर लोगों ने घरों से पानी निकाला और साफ सफाई की। मौसम विभाग से जारी भारी बारिश के रेड अलर्ट से अभी भी लोग सहमे हैं। बारिश के चलते कल्याणी के साथ ही बैमुल नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों के लोग सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *