नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के बीच से जबरन उठाए गए पांच जिला पंचायत सदस्य हाईकोर्ट में पेश

Share the news

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के चुनाव से जुड़े मामले में बलपूर्वक उठाए गए पांच जिला पंचायत सदस्य सोमवार को हाईकोर्ट में पेश किए गए। हालांकि, आज उनसे कोर्ट की ओर से कोई पूछताछ नहीं की गई। इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार, 19 अगस्त को जारी रहेगी।

चुनाव के दौरान सुरक्षा चूक पर चिंता जताते हुए हाईकोर्ट ने मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर हथियारबंद गिरोह के पहुंचने की घटना को गंभीर मामला बताया और इसे पुलिस की असफलता माना। अदालत ने एसएसपी से इस संबंध में विस्तृत शपथपत्र तलब किया है। वहीं, जिलाधिकारी वंदना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश होकर जानकारी दी कि 15 अगस्त की सुबह तीन बजे मतगणना नियमानुसार कराई गई थी। मतगणना के बाद मतपत्र ट्रेजरी के लॉकर में सुरक्षित रखे गए, जिन्हें सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने जिलाधिकारी से भी शपथपत्र मांगा है। इधर, कांग्रेस की ओर से नई रिट दाखिल कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पुनर्मतदान की मांग की गई है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वे वीडियो भी देखे, जिनमें रेनकोट पहने लोग पांच सदस्यों को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। इसके अलावा घटना के बाद सोशल मीडिया पर नैनीताल को हिला डाला शीर्षक से अपलोड वीडियो को भी अदालत ने संज्ञान में लिया और गहरी चिंता व्यक्त की। एसएसपी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं, हाईकोर्ट परिसर में निषेधाज्ञा लागू है और अदालत के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *