Spread the love

दिवाली के दिन दिल्ली के शाहदरा इलाके में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक नाबालिग घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

दिल्ली के शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में बृहस्पतिवार शाम चाचा और नाबालिग भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश (40) और ऋषभ (16) के रूप में हुई है। गोलीबारी में आकाश का बेटा कृष घायल हुआ है।

शाहदरा डबल मर्डर केस की शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ जारी है।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे आकाश अपने बेटे और भतीजे के साथ पूजा करने के बाद घर के बाहर मौजूद थे। इसी दौरान दो बदमाश वहां पहुंचे और गोलीबारी कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि स्कूटी पर आए दो बदमाशों में से एक ने पहले आकाश के पैर छुए। जब वो घर के अंदर जाने लगे तो दूसरे बदमाश उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी कर बदमाश फरार होने लगे। इस बीच मौके पर खड़े आकाश के भतीजे ऋषभ ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने उसपर भी फायरिंग कर दी, इसी बीच, आकाश का बेटा कृष भी आ गया। बदमाशों ने उसपर भी फायरिंग कर दी। बदमाशों ने पांच राउंड गोली चलाई। घायलों को पड़ोसी और परिवार वाले तुरंत पास के अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया है। जबकि कृष का इलाज चल रहा है।

डीसीपी शाहदरा प्रशान्त गौतम ने बताया कि जानकारी के मुताबिक मृत आकाश ने आरोपी नाबालिग को कोई काम सौंपा था जिसके बदले उसे 70 हजार रुपये देने की बात हुई थी. अब काम पूरा हो जाने पर आकाश न तो पैसे दे रहा था और न ही आरोपी का फोन उठा रहा था. इस वजह से नाबालिग बेहद गुस्से में था. उसने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया और दीपावली के दिन मौका देखकर आकाश हत्या को अंजाम दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *