रुद्रपुर, संवाददाता।
किच्छा बाईपास पर स्थित भारत इंजीनियरिंग वर्क्स में शनिवार सुबह अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा करोड़ों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
फायर ब्रिगेड को सुबह सात बजे आग की सूचना मिली, जिसके बाद फायर अधिकारी महेश चंद्र की अगुवाई में दो दमकल मौके पर भेजी गईं। आग की भयावहता को देखते हुए पंतनगर फायर स्टेशन और बजाज इंडस्ट्री से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
फायर अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि आग तेजी से फैली और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। शोरूम मालिक सुनील सोनी ने बताया कि फैक्ट्री में इलेक्ट्रॉनिक पैनल, बल्ब, ट्यूबलाइट सहित अन्य सामान रखा था, जिसकी कीमत करीब ढाई से तीन करोड़ रुपये है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। औद्योगिक क्षेत्र में लगी इस आग से हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग के कारणों की जांच में जुटे हैं।