Spread the love

रविवार रात पंजाबी बाग के मनोहर पार्क इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। इस भीषण हादसे में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि बच्चों को बचाने के प्रयास में मकान मालिक भी झुलस गए। घायल मकान मालिक संदीप पाठक का आचार्य भिक्षु अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला राजधानी का है..

कैसे हुआ हादसा?

दमकल विभाग के मुताबिक, रविवार रात 8:21 बजे सूचना मिली कि मनोहर पार्क में एक मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक पुलिस झुलसे हुए लोगों को अस्पताल लेकर जा चुकी थी। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।

जांच में सामने आया कि मकान में लाल बहादुर अपनी पत्नी सविता और तीन बच्चों—साक्षी (14), मीनाक्षी (11) और आकाश (7)—के साथ रहते थे। लाल बहादुर अशोक पार्क इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।

गैस रिसाव बना हादसे की वजह

रविवार रात जब सविता खाना बना रही थीं, तभी सिलिंडर के रेगुलेटर से गैस का रिसाव हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई। सविता और उनकी बेटी मीनाक्षी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आईं, लेकिन साक्षी और आकाश कमरे में फंस गए।

मकान मालिक ने की बचाने की कोशिश

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक संदीप पाठक मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की। इस दौरान वे भी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने संदीप पाठक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जांच कर रही है।

यह दर्दनाक हादसा एक बड़ी चेतावनी है कि गैस सिलिंडर के रखरखाव और सावधानी बरतना कितना जरूरी है। प्रशासन और दमकल विभाग भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *