एलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से लगी आग, घर का सारा सामान जलकर राख

Share the news

➡️ दिनेशपुर की शांति मंडल के घर में आधी रात को हुआ धमाका

➡️ तीन सिलाई मशीन, टीवी, कूलर, पंखा और अनाज तक खाक

➡️ समय रहते परिजनों ने जान बचाई, सिलेंडर बाहर निकालकर टाली बड़ी अनहोनी

दिनेशपुर (ऊधम सिंह नगर)

बुधवार की मध्यरात्रि दिनेशपुर नगर में एक एलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से बड़ा हादसा टल गया। वार्ड संख्या 2 मोतीपुर निवासी शांति मंडल के घर में खड़ी स्कूटी में अचानक जोरदार धमाका हुआ और बैटरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और सारा सामान जलकर राख हो गया।

 

शांति मंडल अपने तीन बेटियों के साथ घर में रहती हैं और सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करके परिवार चलाती हैं। रात करीब 3:30 बजे जब परिवार सो रहा था, तभी जोरदार धमाके की आवाज से उनकी नींद खुली। स्कूटी की बैटरी फट चुकी थी और आग तेजी से फैलने लगी थी।

 

बड़ी अनहोनी टली

हालात बिगड़ते देख शांति मंडल ने सूझबूझ दिखाते हुए सबसे पहले किचन में रखा गैस सिलेंडर बाहर निकाला। इस दौरान मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

 

मगर तब तक…

जब तक आग बुझाई जाती, तब तक घर में रखी तीन सिलाई मशीनें, टीवी, कूलर, पंखा, अनाज और पूरे परिवार के कपड़े जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके थे। हादसे में आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।

 

🔸 स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

🔸 इस घटना ने एलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

👉 गनीमत रही कि समय पर जागने और सूझबूझ से परिवार की जान बच गई, वरना हादसा बड़ा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *