
देहरादून, संवाददाता।





उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक महिला श्वान परिचायक द्वारा डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी को ब्लैकमेल करने और धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, विभागीय स्तर पर उसे निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) की पत्नी, जो स्वयं भी एक डिप्टी एसपी हैं और पर्वतीय जनपद में तैनात हैं, ने कोतवाली कैंट में तहरीर दी। शिकायत के अनुसार, आरोपी महिला श्वान परिचायक ने नवंबर 2024 से उनके निजी मोबाइल नंबर पर अभद्र और धमकी भरे व्हाट्सएप संदेश और कॉल्स करना शुरू किए। 17 नवंबर को उक्त महिला ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
डिप्टी एसपी का कहना है कि व्यस्तता के चलते उन्होंने शुरुआत में इन बातों को नजरअंदाज किया। लेकिन 5 जनवरी 2025 को एक परिचित ने उन्हें फेसबुक का एक स्क्रीनशॉट भेजा जिसमें आरोपी महिला ने आत्महत्या की बात लिखी थी और मौत के लिए डिप्टी एसपी दंपति को जिम्मेदार ठहराया था।
महिला पुलिस अधिकारी ने इस बारे में अपने पति से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि जून-जुलाई 2022 के बीच उनकी आरोपी महिला से सीमित बातचीत हुई थी, जिसे अगस्त 2022 के बाद बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद आरोपी महिला लगातार एकतरफा अश्लील और अभद्र संदेश भेजती रही।
आरोप है कि आरोपी महिला ने सीओ को ब्लैकमेल कर 6 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। इसके बाद लगातार धमकी दी जाती रही कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह सोशल मीडिया पर बदनाम करने वाली पोस्ट डालेगी।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली कैंट में मामला दर्ज किया गया। आरोपी महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। विभागीय जांच के तहत निलंबन की कार्यवाही भी की जा रही है।