रानीखेत। कोतवाली में एक महिला ने तहरीर देकर पिता और उसके दो बेटों पर मानसिक उत्पीड़न और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक खनिया निवासी एक महिला ने तहरीर दी है। कहना है कि आरोपी गंगा सिंह रावत और उसके दो बेटे दलीप सिंह रावत व कुन्दन सिंह रावत पड़ोस में ही रहते हैं। कहना है आए दिन तीनों उसके साथ गाली गलौज कर मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। घर से बाहर निकलने पर उनका वीडियो और फोटो बनाए जाते हैं। यहां तक उसका पीछा किया जाता है और अश्लील हरकतें की जाती हैं। इससे वह काफी परेशान है। उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। महिला ने पुलिस से आरेापियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल अशोक धनकड़ ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमे की कार्रवाई की जा चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।