किच्छा विधायक के साथ किसानों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन 

Share the news

किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ के साथ किसानों ने यूरिया संकट को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय को सौंपा गया।

किच्छा के विधायक ने कहा कि जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति न होने से क्षेत्र के किसान बहुत ज्यादा परेशान हैं। पूरे जिले में यूरिया की बढ़ती किल्लत से किसानों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। हमारा जिला एक कृषि प्रधान जिला है। यहां पर अधिकतम आबादी कृषि पर ही निर्भर है तथा सीजन में लगभग डेढ़ माह से किसानों को खाद की उपलब्धता न होने के कारण उनकी फसल प्रभावित हो रही है। वर्तमान में भी यूरिया उपलब्ध नहीं है।

यूरिया खाद सरकार की ओर से सहकारी समितियां के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराई जाती है। पिछले पिछले डेढ़ माह से किसानों को यूरिया की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा है तथा बाजार में भी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है

खाद की कालाबाजारी की जा रही है। अगर बाजार में प्राइवेट खाद उपलब्ध भी है तो वह ऊंचे दाम पर मिल रही है। दुकानदारों किसानों को साथ में और कीटनाशक लेने को भी बाध्य करते हैं। यदि किसान अपनी फसल में यूरिया का इस्तेमाल नहीं करता तो उसकी गुणवत्ता कम हो जाती है तथा प्रति एकड़ फसल का उत्पादन भी कम होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय को देते हुए यूरिया संकट से तत्काल निजात दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान कांग्रेसी नेता मोहन खेड़ा, राजेश प्रताप सिंह, शिशुपाल सिंह, मोहम्मद अशफाक, उमर अली, उमा सरकार, सुनील, मोनिका ढाली मोहित सिंह, राजेंद्र शर्मा, वीरेंद्र मंडल, विपिन चौहान, सोनू चौहान, नवीन सिंह, राजेंद्र सिंह मक्कड़, सुभाष बेहड़, सुमित राय, संजीव रस्तोगी, रविंद्र गुप्ता, गुरदयाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *