*”मोड़ पर मौत से सामना, बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने मचाया कहर!*

Share the news

बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस पिकेट से टकराई

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुनि की रेती स्थित पीडब्ल्यूडी तिराहे के समीप ब्रह्मानंद मोड़ लगातार हादसों का गवाह बनता जा रहा है। तेज रफ्तार के कारण यहां कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली के कहर का खौफनाक मंजर सामने आया, जब एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस पिकेट से जा टकराई।

बाल-बाल बचे लोग, बड़ा हादसा टला

घटना के समय वहां करीब एक दर्जन लोग मौजूद थे, जो ट्रैक्टर ट्रॉली को बेकाबू होते देख समय रहते भाग निकले, जिससे उनकी जान बच गई। यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के दौरान पुलिस पिकेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।

ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली ब्रेक फेल होने की वजह से बेकाबू हो गई और सीधा पुलिस पिकेट से जा टकराई। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा, वीडियो वायरल

पूरी घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर ट्रॉली के टकराने से ठीक दो सेकंड पहले तक लोग पिकेट के पास खड़े थे, लेकिन खतरा भांपते ही वहां से हट गए, जिससे उनकी जान बच गई। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस कर रही जांच

मुनि की रेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सवालों के घेरे में ब्रह्मानंद मोड़ की सुरक्षा व्यवस्था

ब्रह्मानंद मोड़ पर लगातार हो रहे हादसे सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस ब्लाइंड स्पॉट पर उचित ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *