आबकारी विभाग ने दो जगह से अवैध शराब बरामद की है. पहले टीम ने श्यामपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में छापा मारा. यहां ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिलाने के साथ ही अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद हुई. वहीं रूषा फॉर्म में रहने वाली शातिर महिला शराब तस्कर के घर भी छापा मारा गया. यहां टीम को कई लीटर कच्ची शराब मिली. हालांकि महिला शराब तस्कर फरार हो गई.
ऋषिकेश में आबकारी विभाग की टीम ने श्यामपुर के एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब को पकड़ा है. शराब बेचने और पिलाने के आरोप में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मौके से विभाग की टीम ने एक पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. ये कार्रवाई नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत हुई है.
आबकारी विभाग की टीम ने इसके अलावा रूषा फॉर्म में रहने वाली कुख्यात शराब तस्कर के घर से भी 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. छापे की भनक लगते ही तस्कर भाग गई. महिला शराब तस्कर के खिलाफ विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए लोगों से आबकारी विभाग को सूचना देने की अपील की है. सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि शराब की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम एक्टिव है. लगातार शराब की अवैध बिक्री और तस्करी करने वालों को पकड़ा जा रहा है. हालांकि वह बार-बार जमानत लेकर इसी धंधे में संलिप्त हो रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ऋषिकेश में युवाओं की टीम के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत युवाओं ने कई बार भारी मात्रा में अवैध शराब को पकड़ा और पुलिस के हवाले भी किया. लगातार बन रहे दबाव के कारण ही आबकारी विभाग की टीम सक्रिय हुई और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.