पुलभट्टा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार भागने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने जब पीछा किया, तो आरोपी बाइक छोड़कर गन्ने के खेत में छिपने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश को तुरंत पुलिस ने काबू में कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि आरोपी बरेली का रहने वाला एक कुख्यात स्मैक तस्कर है।
आरोपी पर बरेली में हत्या समेत 15 मामले दर्ज हैं, और पुलभट्टा थाने में भी एनडीपीएस का केस लंबित है। पुलिस ने मौके से तमंचा और बाइक बरामद कर ली है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाश से पूछताछ जारी है।