हरिद्वार जिले के मंगलौर में देर रात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना लिब्बरहेड़ी गांव के गंगनहर पटरी मार्ग पर हुई, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। देर रात तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। घायल बदमाश की पहचान शेर खान पुत्र पुन्ना, निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल
“घायल बदमाश शेर खान पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह 25 हजार का इनामी भी है। उसके साथी की तलाश के लिए जंगल में कांबिंग अभियान चलाया गया, लेकिन फिलहाल वह फरार है।”
घायल बदमाश को इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल और एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
“गंगा स्नान से पहले हरिद्वार पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है। आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।”