अचानक गिरा बिजली का पोल, लाइनमैन गंभीर रूप से घायल

Share the news

रुद्रपुर। बुधवार को शहर के पहाड़गंज वार्ड नंबर 15 में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई, जब तार बदले जाने के दौरान एक जर्जर बिजली का पोल अचानक गिर गया। हादसे में एक लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाइनमैन पोल पर चढ़कर तार बदलने का कार्य कर रहा था, तभी पोल नीचे से टूट गया और उसके साथ गिर पड़ा। घायल कर्मचारी के पैर में गहरी चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कई पोल वर्षों पुराने और नीचे से पूरी तरह गल चुके हैं, लेकिन नगर निगम और ऊर्जा निगम को बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वार्ड पार्षद नुरूद्दीन अहमद ने प्रशासन की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “कई बार लिखित और मौखिक रूप से संबंधित विभागों को सूचित किया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लगता है विभाग किसी बड़ी जनहानि का इंतजार कर रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *