ऊधमसिंह नगर में आठ उपनिरीक्षकों का तबादला

Share the news

रुद्रपुर। जिले में आठ उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने उपनिरीक्षकों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है। 

एसएसपी के मुताबिक, उपनिरीक्षक कविन्द्र शर्मा को चौकी बन्नाखेड़ा से कोतवाली काशीपुर भेजा गया है। अशोक कांडपाल को चौकी बरहैनी से चौकी बन्नाखेड़ा बाजपुर की जिम्मेदारी दी गई है। दीपक कौशिक को चौकी सिडकुल सितारगंज से चौकी सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर और सुरेन्द्र सिंह को चौकी सरकडा सितारगंज से चौकी सिडकुल पंतनगर स्थानांतरित किया गया है। वहीं पंकज कुमार को चौकी बरा पुलभट्टा से चौकी सरकडा सितारगंज भेजा गया है। संदीप शर्मा को चौकी सुल्तानपुर पट्टी से चौकी बरहैनी बाजपुर और जगत सिंह शाही को चौकी गढ़ीनेगी कुंडा से चौकी सिडकुल सितारगंज की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी को एंटी नारकोटिक्स फोर्स रुद्रपुर से चौकी कटोराताल काशीपुर भेजा गया है। सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *