खटीमा। विवाहित युवती ने अज्ञात कारणों के चलते हल्दी देवहा नहर में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते सत्रहमील पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और युवती की तलाश शुरू कर दी।
सफलता नही मिलने पर एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया तलाश जारी है।
थाना न्यूरिया ग्राम भिंडरा निवासी रोशनी पुत्री जेबलाल 20 वर्ष अपनी छोटी बहन चांदनी 14 वर्ष के साथ घर से दवाई
लेने मझोला बाजार आई थी। बाद युवती अपनी छोटी बहन को बाजार में अकेला छोड़ कर अचानक हल्दी देवहा फीडर 30 के पास पहुंची औऱ एक अज्ञात व्यक्ति का फोन लेकर किसी को फोन किया । बातचीत खत्म होते ही युवती ने देवहा पुल से नहर में छलांग लगा दी । घटना के समय कई राहगीरों ने युवती को बचाने की कोशिश की लेकिन पुल के नीचे नदी के बीचोबीच गहरा गड्डा होने के चलते युवती डूब गई
जबकि नदी का जलस्तर कम था। युवती की शादी एक वर्ष पूर्व यूपी जिला शाहजहांपुर बंडा ग्राम देवकली निवासी सुदेश कुमार से हुआ था। रक्षाबंधन पर्व के चलते बीते सोमवार को युवती का भाई दुर्गेश को राखी बांधने मायके आई थी। परिवार में सब हंसी ख़ुशी थे अचानक ऐसा क्या हुआ युवती ने नहर में छलांग लगा दी।
घटना की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ टीम देर शाम तक युवती को नहर में तलाश करती रही, लेकिन सफलता नही प्राप्त हुई ।
रोशनी के पिता जेबलाल भिंडरा के कस्तूरबा विद्यालय में सविंदा पर कार्यरत है जबकि परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी पर आश्रित हैं।
अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस दौरान मौके पर चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट 31 बटालियन एनडीआरएफ टीम एसआई सुभाष चंद राणा हेड कांस्टेबल मनोज सिंह राणा,राजकुमार राणा,सतीश सिंह,महेश सिंह, दिनेश सिंह, महेंद्र नाथ,सुरेश राणा आदि।