Spread the love

बागेश्वर के बैजनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में नशेड़ी ने आग लगा दी. वहीं आग की चपेट में आने से 11 लोग झुलस गए, जिसमें से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि घटना बागेश्वर के गरुड़ विकासखंड के देवनाई रणकुड़ी गांव की है.

बैजनाथ थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बागेश्वर जिला अस्पताल भेजा. आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति आपसी रंजिश में नशे में धुत होकर एक घर में पहुंचा, जहां उसने लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान नशेड़ी ने एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया. पीड़ित परिवार ने नशेड़ी को कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी.

आरोप है कि इस दौरान नशेड़ी ने कमरे में रखें गैस सिलेंडर को खोल दिया और उसमें आग लगा दी. जिससे कमरे में बैठे परिवार के सभी सदस्य झुलस गए. मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी बैजनाथ ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 10 लोगों को बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार दिन रात 10 की बात की बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *