रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने दिए हैं। इन घटनाओं की जांच उप जिलाधिकारी रुद्रपुर मनीष बिष्ट करेंगे।
जानकारी के अनुसार 16 जून को काशीपुर रोड, थाना रुद्रपुर क्षेत्र में दानपुर के पास एक अज्ञात हाइड्रा वाहन (नं. यूके 06-बीजे-5266) ने तेज और लापरवाही से चलते हुए एक ऑटो (नं. यूके 06-टीए-5595) को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में ऑटो चालक और उसमें बैठी एक सवारी घायल हो गए थे, जबकि वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा।
वहीं, 24 जून को किच्छा बाईपास रोड, बीएचएल के पास एक अन्य हादसा हुआ। यहां ऑचल दुग्ध की बोलेरो (नं. यूके 06-टीए-7856) ने बेतरतीब गति से चलते हुए एक बाइक (नं. यूपी 24-एसी-3140) को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रेहान अहमद गंभीर रूप से घायल हुए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इन घटनाओं से संबंधित कोई जानकारी या साक्ष्य है तो वह एक सप्ताह के भीतर अपना बयान प्रस्तुत कर सकते हैं। लोग चाहें तो अपने कथन ईमेल आईडी sdmrudrapur4@gmail.com पर भी भेज सकते हैं।