रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को कोषागार के निकट संस्कृति विभाग की ओर से बन रहे ऑडिटोरियम निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। करीब 609.86 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस आधुनिक ऑडिटोरियम को लेकर डीएम ने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के अभियंताओं को दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम की गति तेज करने को कहा। पेयजल निगम के सहायक अभियंता बीसी जोशी ने जानकारी दी कि ग्राउंड फ्लोर पर 250 सीटों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम तैयार किया जा रहा है, जिसमें मंच के साथ चार कक्ष, दो शौचालय, एक वीआईपी कक्ष और एक कार्यालय कक्ष शामिल हैं। जबकि प्रथम तल पर चार कक्ष और दो शौचालय बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है, जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ऑडिटोरियम पोर्च की मरम्मत कराने के साथ ही शौचालयों और छत के डाउन पाइप को दीवारों के भीतर करने के निर्देश दिए, ताकि पाइप बाहर नजर न आएं। साथ ही उन्होंने ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक पेंटिंग्स और होर्डिंग्स लगाने के भी निर्देश दिए। डीएम ने मौके पर मौजूद जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत और जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से निर्माण कार्य की निगरानी करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।