जिला पंचायत चुनाव: रेनू गंगवार ने भरा नामांकन, शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

Share the news

रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले ही दिन निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर एपी बाजपेई के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रेनू गंगवार अपने अधिवक्ता एमपी तिवारी के साथ दो सेटों में नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। इस दौरान उनके प्रस्तावक ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।

जिला पंचायत कार्यालय में 35 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जबकि ब्लॉकों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन किए जा रहे हैं। ब्लॉकों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 273, ग्राम प्रधान के 373 और ग्राम पंचायत सदस्यों के 3,889 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। प्रथम और द्वितीय चक्र के चुनाव के लिए नामांकन 2 जुलाई से 5 जुलाई तक एक साथ लिए जाएंगे। जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आवेदकों की सुविधा के लिए विशेष काउंटर भी बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *