रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो चुकी है। सोमवार को नामांकन पत्र खरीदने व दाखिल करने की अंतिम तिथि है, जिससे पहले ही अब तक कुल 56 नामांकन पत्र बिक चुके हैं और कई प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल भी कर चुके हैं।
अध्यक्ष पद के लिए 7 ने फॉर्म खरीदे हैं, जिनमें 2 ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उपाध्यक्ष पद पर 4 में से 2, उपाध्यक्ष (कलेक्टेरेट) के लिए 2 में से 1 नामांकन दाखिल हुआ है। सचिव पद पर मुकाबला रोचक होता दिख रहा है, जहां 4 फॉर्म खरीदे गए और 3 दाखिल हो चुके हैं। उप सचिव के लिए 6 खरीदे गए और 2 नामांकन जमा हुए। कोषाध्यक्ष पद पर 7 नामांकन खरीदे गए जबकि अब तक 1 ही दाखिल हुआ है।
इसके अलावा लेखा परीक्षक (4 खरीदे, 1 जमा), पुस्तकालय प्रभारी (6 खरीदे, 1 जमा), वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी (8 खरीदे, 1 जमा) और कनिष्ठ सदस्य (6 खरीदे, 5 जमा) पद पर भी दिलचस्प मुकाबले की संभावना है।
नामांकन दाखिला 6 अगस्त शाम 4 बजे तक होगा, जांच 7 अगस्त को और नाम वापसी 8 अगस्त को होगी। मतदान 18 अगस्त व मतगणना 19 अगस्त को प्रस्तावित है।
चुनाव संचालन मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चंद की निगरानी में हो रहा है, जिन्हें भूपेंद्र सिंह और उमेशनाथ पांडे सहयोग कर रहे हैं।