Spread the love

जिला बार एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष एमपी तिवारी एड. ने उच्च न्यायालय को रुद्रपुर में स्थापित करने की मांग करते हुए मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन भेजा है। बार अध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा कि मैदानी इलाकों के लोगों को न्याय मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रपुर में उच्च न्यायालय स्थापित करने के लिए ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होगा।

उन्होंने उत्तराखण्ड बार काउंसिल सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने व्यक्तिगत स्वार्थ त्याग कर राज्य की जनता तथा आम अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रख कर उच्च न्यायालय को नैनीताल से रुद्रपुर स्थानान्तरित करने का प्रस्ताव स्वीकार करें तथा न्यायिक इतिहास में अपना योगदान दर्ज करवाए। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड. सुभाषचन्द्र छाबड़ा ने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता तथा वकीलों की आवाज़ को उच्च न्यायालय तक पहुंचाया। इस दौरान खड़गसिंह विर्क, सुरभि आहूजा, होमी कुरैशी, प्रियंका शर्मा अरोरा, गौरव मिड्डा, सुरेंद्र गिरधर, गुरुबाज़ सिंह नारंग, परविन्दर सिंह, अभिनव छाबड़ा, रविअरोरा, सुरेंद्र नरूला, पूर्व उपाध्यक्ष मदनलाल अरोरा, बंटी ग्रोवर, शिवकुमार शर्मा, संजय अरोरा, सोमिल घीक, कमल चिलाना, पूर्व सचिब नरेश छाबड़ा, राजीव ग्रीवर, संजीव फौगाट ने स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *