
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। देश के प्रधानमंत्री सहित तमाम गणमान्य लोग वोट डालने पहुंचे और नागरिकों से भी अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। इसी बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी के एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।





क्या है पूरा मामला?
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने सुबह सात बजे मतदान किया। इस पोस्ट में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोट दिया है। साथ ही, उन्होंने दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा किए गए विशेष इंतजामों की सराहना की और उम्मीद जताई कि भाजपा इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) को हराकर चुनाव जीतेगी।
नियमों का उल्लंघन?
पूर्व आईएएस अधिकारी केबीएस सिद्धू ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से अपने वोट का खुलासा करना चुनाव नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास माना जा सकता है, जो आचार संहिता के खिलाफ है।
सिद्धू ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि चुनाव कानूनों के अनुसार, मतदान प्रक्रिया गोपनीय होनी चाहिए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस तरह का खुलासा करने पर तीन महीने तक की जेल या जुर्माना हो सकता है।
क्या एक्शन लेगा चुनाव आयोग?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कदम उठाता है। क्या यह केवल नैतिक आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा, या फिर कानूनी रूप से भी कोई कार्रवाई होगी? फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर जमकर चर्चा हो रही है।