
ब्रेकिंग न्यूज़: जिले में तेज रफ्तार का कहर, 4 की मौत, 2 गंभीर..





देहरादून से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार का कहर लोगों की जिंदगियां छीन ले गया। राजपुर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास हुए इस हादसे में एक तेज रफ्तार वाहन ने छह लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
बुधवार देर रात साईं मंदिर के पास चार मजदूर सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, सड़क किनारे खड़े दो अन्य लोग भी इस हादसे की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, फिलहाल, पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है।
देहरादून में इस हादसे ने फिर से सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर कब तक तेज रफ्तार लोगों की जान लेती रहेगी? इस पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके बताएं। बने रहें हमारे साथ, आगे की अपडेट्स के लिए।