रुद्रपुर। गंगापुर रोड स्थित आम के बाग में सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान ट्रांजिट कैंप के फुलसूंगी वार्ड नंबर एक निवासी 22 वर्षीय अभिषेक अरोरा पुत्र स्व. चंद्रभान के रूप में हुई है। युवक रविवार रात से लापता था। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, अभिषेक श्याम टॉकीज रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में कार्यरत था। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह घर से 10 मिनट में लौटने की बात कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी देर तक उसकी तलाश की, फोन भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रात करीब 12 बजे ट्रांजिट कैंप थाने में युवक की गुमशुदगी की सूचना दी गई।
परिजन और पुलिस रातभर युवक की तलाश में जुटे रहे। सोमवार सुबह करीब छह बजे अभिषेक की बहन और जीजा ने गंगापुर रोड के पास आम के बाग में उसका शव पेड़ से लटका देखा। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक के भाई अरुण अरोरा ने आरोप लगाया कि अभिषेक आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि अभिषेक का स्वभाव हंसमुख था और वह किसी तनाव में नहीं था।
इस मामले में ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार किया जा रहा है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।