Spread the love

चंपावत जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर एक बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। बाघ की उम्र करीब 6 साल और लंबाई सात फीट बताई जा रही है। चंपावत जिले के एकहथिया नौले के पास बाघ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ढकना गांव की कुछ महिलाएं जब लकड़ी लेने जंगल गईं, तो रास्ते में पड़े बाघ के शव को देखकर डर गईं। महिलाओं ने इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी, जिसके बाद वन विभाग को जानकारी दी गई।

वन विभाग की टीम, जिसमें डीएफओ नवीन पंत और एसडीओ नेहा चौधरी शामिल थे, मौके पर पहुंची और बाघ के शव को कब्जे में लिया। डीएफओ के अनुसार, बाघ की मौत प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में होने की आशंका है।

डीएफओ नवीन पंत:-
“बाघ की उम्र लगभग 6 साल और लंबाई 7 फीट है। शव पर खरोंच के निशान हैं। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के बाद ही चल सकेगा।

“वन विभाग ने बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपावत के पशु अस्पताल भेजा है। बाघ का बिसरा जांच के लिए बरेली स्थित IVRI और डीएनए जांच के लिए देहरादून की भारतीय वन्यजीव संस्था में भेजा जाएगा।

फिलहाल, बाघ की मौत को लेकर ग्रामीणों में कौतूहल है। वन विभाग ने एसडीओ नेहा चौधरी को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *