खटीमा
मझोला कस्बा के संतसर बाबा घोड़ा के गुरुद्वारा साहिब को मझोला निवासी प्रदीप शर्मा ने बुधवार को डैड बॉडी फ्रीजर बॉक्स दान किया । प्रदीप शर्मा मझोला के नगरिक हैं वर्तमान में वह खटीमा रह रहे हैं मझोला से लगाव के कारण मझोला में ही डेड बॉडी फ्रिजर बॉक्स दान दिया। प्रदीप शर्मा ने कहा कि कई बार दाह संस्कार में किसी भी कारण से देरी होने पर शव खराब होने की आशंका रहती है और परिजन परेशान होते हैं। इसे गुरुद्वारे से कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर ले सकता है। इस अवसर पर अमन शर्मा, कुलदीप शर्मा ,हैप्पी शर्मा एवं तरुण शर्मा ,राजा सिंह एवं गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के लोग मौजूद थे।