
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना





रुद्रपुर के गांधी पार्क से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शाम को पार्क में मौजूद लोगों ने जब एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा तो तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई।
घटना शाम करीब 4:30 बजे की है जब एक कॉलर ने डायल 112 पर सूचना दी कि गांधी पार्क में एक व्यक्ति लंबे समय से अचेत पड़ा है। सूचना मिलते ही बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसके हाथ पर “p.s.l” लिखा हुआ टैटू मौजूद है। पुलिस का मानना है कि यह टैटू मृतक की पहचान में मददगार साबित हो सकता है। शव की तस्वीरें पहचान के लिए संबंधित विभागों को भेज दी गई हैं।