शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने स्कूल संचालक से 92 लाख की ठगी…

Share the news

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में एक सनसनीखेज साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां रानीखेत निवासी एक स्कूल संचालक से 92 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खड़ी बाजार रानीखेत निवासी पंकज कुमार सती, जो कि एक निजी स्कूल के संचालक हैं, को 23 फरवरी को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज मिला। उस नंबर की प्रोफाइल में नाम ‘रिया रावत’ दिखाई दे रहा था। खुद को एक निवेश कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए आरोपी ने शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया।

पीड़ित पंकज सती ने 18 मार्च से 30 अप्रैल के बीच चार अलग-अलग बैंक खातों के जरिए 15 बार ट्रांजेक्शन कर कुल 92,04,775 रुपये का निवेश ऐप के माध्यम से किया। लेकिन 6 मई तक जब कोई भी लाभ की राशि वापस नहीं आई, तो उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

साइबर क्राइम थाना पंतनगर के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस टीम साइबर ठगों के बैंक खातों को होल्ड कराने की कोशिश में जुटी हुई है, ताकि ठगी गई रकम को बचाया जा सके।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, ऐप या निवेश प्रस्ताव पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *