बदमाशों ने एक बैंक कर्मचारी को डरा-धमकाकर लूट लिया. जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई, जब बैंक कर्मचारी ऑफिस के लिए जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बैंक कर्मचारी को बदमाशों ने डरा-धमकाकर लूट लिया. जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मी ऑफिस के लिए स्कूटी से निकला था, इसी दौरान रास्ते में पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया और लूट की घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल बैंक कर्मी ने पुलिस में मामले की शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने बताया कि बैंक कर्मी ड्यूटी के लिए जा रहा था, जैसे ही वह सुहेड़ी ओवर ब्रिज के साइड रोड पर बने गन्ना क्रेसर के पास पंहुचा, वैसे ही कार से पहुंचे 5 बदमाशों ने कार से ओवरटेक करके उसे रोक लिया.इसके बाद बदमाश अपनी गाड़ी से उतरकर कहते हैं कि हमें पता है कि तुम्हारा अफेयर 5-6 महिलाओं से है और तुम लड़कियों के साथ काफी मस्ती भी करते हो, अगर तुम चाहते हो कि हम यह सब तुम्हारी पत्नी से ना बताएं, तो अपनी पत्नी से कहो कि वह घर का सारा जेवर और 5 लाख रुपए लेकर यहां पहुंचे।
हालांकि, बैंक कर्मचारी ने यह शर्त नहीं मानी. इसके बाद भी बदमाशों ने उसे खूब डराया और धमकाया. जिसके बाद बैंक कर्मी ने अपने मोबाइल से बदमाशों के खाते में 45000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. पैसा ट्रांसफर होते ही बदमाश कार लेकर फरार हो गए. बैंक कर्मी की शिकायत की पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके, इसके लिए एक विशेष टीम का भी गठन कर दिया गया है।