रुद्रपुर में भाकपा (माले) का जोरदार प्रदर्शन, गैस और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ फूंका पुतला..

Share the news

रुद्रपुर। गैस सिलिंडर और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर आक्रोश जताया।

प्रदर्शन के दौरान भाकपा (माले) के जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस के दाम निचले स्तर पर हैं, तब केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये और पेट्रोल-डीजल की कीमत में दो रुपये की वृद्धि करना आम जनता के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के लिए जनता के हित कोई मायने नहीं रखते।

आंदोलन में शामिल ज्ञानी सुरेन सिंह ने कहा कि पहले ही खाद, बीज और बिजली की दरों में बढ़ोतरी से किसान परेशान हैं, अब घरेलू गैस और डीजल की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने किसानों पर नई मार डाली है। अनिता अन्ना ने कहा कि रसोई गैस के दामों में वृद्धि से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होगी।

प्रदर्शन में आइसा नेता धीरज कुमार, गीता पासवान, पुष्पा देवी, जगजीत कौर, दर्शन सिंह, चंद्रप्रभा, अखिलेश सिंह, विजय शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सरकार से बढ़ी हुई कीमतों को तुरंत वापस लेने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *