रुद्रपुर: 31 वी वाहिनी पीएसी परिसर में तैनात एक संविदा कुक को नशे में धुत होकर युवतियों का पीछा करना महंगा पड़ गया। आरोपी कुक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
मामला 5 अगस्त की शाम का है जब 46वीं वाहिनी पीएसी में तैनात मुख्य आरक्षी कर्णपाल सिंह की नाबालिग बेटी सहेली के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान 31वीं वाहिनी पीएसी मार्ग पर एक व्यक्ति उनके पीछे लग गया। डरी-सहमी बेटी ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई।
मुख्य आरक्षी द्वारा बाहर जाकर देखने पर आरोपी मौके पर शराब के नशे में खड़ा मिला और बीयर पीने की हालत में था। पूछताछ करने पर उसकी पहचान गोविंद वर्मा के रूप में हुई, जो 31वीं पीएसी में संविदा पर कुक के पद पर तैनात है।
मुख्य आरक्षी का कहना है कि कुक की इस हरकत से बेटी बेहद डर गई है और ऐसी स्थिति में कोई भी गंभीर घटना घट सकती थी। उन्होंने आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने BNS की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। विभागीय स्तर पर भी जांच शुरू हो गई है, जिसके बाद संविदा कुक गोविंद वर्मा पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।