अवैध कब्जा और डेमोग्राफिक चेंज का मामला गरमाया, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई..
नैनीताल जिले के फतेहपुर क्षेत्र के चौसला गांव में सरकारी भूमि पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अवैध कब्जा और जनसंख्या परिवर्तन यानी डेमोग्राफिक चेंज का मामला इन दिनों प्रदेशभर में सुर्खियों में है, हाल ही में इस मुद्दे को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने हल्द्वानी में जोरदार धरना प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटाने और अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग की थी।
प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर कब्जा खाली करने का निर्देश दिया है, गुरुवार को उप जिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सरकारी भूमि का भौतिक सत्यापन किया और अतिक्रमण का सीमांकन किया। एसडीएम ने बताया कि कुछ अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।
चौसला में अवैध रूप से बनाए गए एक धर्मस्थल को भी स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं हटाया जा रहा है, वहीं, एक अवैध फैक्ट्री को पूर्व में सील किया जा चुका है, जबकि एक अन्य फैक्ट्री की जांच के बाद उसे भी नोटिस देकर हटाने के आदेश दिए गए हैं।
इस मामले में लापरवाही बरतने पर राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन को डीएम वंदना सिंह ने सस्पेंड कर दिया है, चौसला में हो रहे कथित डेमोग्राफिक चेंज को लेकर स्थानीय लोगों और संगठनों में गहरा आक्रोश है। हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने भी इस मुद्दे को मुख्यमंत्री और प्रशासन के समक्ष उठाया है।
प्रशासन का कहना है कि जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, देखना होगा कि प्रशासन की इन कार्रवाइयों से इलाके में क्या बदलाव आता है और डेमोग्राफिक चेंज के आरोपों की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।