Spread the love

रुद्रपुर। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान कांग्रेसजनों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग और चरित्र हनन करने के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

कांग्रेसजनों ने एसएसपी को बताया कि 11 दिसंबर को एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें मीना शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद 12 दिसंबर को थाना रुद्रपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक लगातार महिलाओं के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करते हैं और क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल खराब कर रहे हैं।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कांग्रेसजनों को आश्वस्त किया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

इन नेताओं की रही उपस्थिति एसएसपी कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चीमा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश बावरा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ चिलाना, पूर्व मेयर प्रत्याशी ममता रानी, पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा, विजय यादव, अरशद खान, साजिद खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका ढाली, संजीव रस्तोगी, रामप्रसाद, रामाधारी गंगवार, विजय गुप्ता, उमर अली सलमानी, सुनील जड़वानी, सुहैल खान, चिराग कालरा, चंद्रशेखर राव, रोहित चौहान, अशफाक अहमद और मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *