उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार, 18 दिसंबर को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ राजभवन कूच किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए और कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
देहरादून में बुधवार को कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से शुरू हुआ यह प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में राजभवन की ओर बढ़ा।
पुलिस ने हाथी बड़कला में बैरियर लगाकर कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं की भीड़ बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने लगी। इसी दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए..
हरीश रावत, कांग्रेस नेता: “ये प्रदर्शन भ्रष्टाचार, मणिपुर हिंसा और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर है। बीजेपी सरकार आम जनता की आवाज दबा रही है। कांग्रेस का ये हल्ला बोल जारी रहेगा।”
करन माहरा को बेहोशी की हालत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संभाला और पानी के छींटे डालकर होश में लाया। इसके बाद पुलिस ने करन माहरा, हरीश रावत, प्रीतम सिंह और कई अन्य नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।
कांग्रेस ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है और प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। वहीं, बीजेपी सरकार ने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। अब देखना यह है कि यह विरोध प्रदर्शन राजनीतिक माहौल को कितना प्रभावित करेगा।