खटीमा। उत्तराखंड में बेटियों के साथ हो रहीं आपराधिक घटनाओं और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खटीमा मुख्य चौक पर पुतला फूंकते हुए पुलिस और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश बेटियों के अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
बेटियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में एसएसपी कार्यालय कार्यालय घेराव करने के दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष के साथ अभद्रता की गई। पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। इस दौरान कृष्णा नेगी, शांति सामंत, ज्योति मझेड़ा, बॉबी राठौर, नरेंद्र आर्या, पंकज टम्टा, नीरज कन्याल आदि थे।