रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर में नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव विवाद को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। डीडी चौक पर जमकर नारेबाजी हुई और भाजपा सरकार के खिलाफ पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
नैनीताल जिले में 14 अगस्त को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के आरोपों ने सियासत को गरमा दिया है। इस मामले में अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दरमवाल की शिकायत पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृयदेश, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य सहित कई कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया था। इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रुद्रपुर के डीडी चौक पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस जिला कमेटी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहली बार प्रदेश की राजनीति में इस तरह की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने आरक्षण में छेड़छाड़ करने की कोशिश का भी आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।